नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में ढेर : डिप्टी कमांडर पर था 8 लाख का इनाम, शव और विस्फोटक बरामद

बीजापुर : नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना को मार गिराया है. उस पर 8 लाख का इनमा था.
ढेर हुआ सोढ़ी कन्ना
नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना PLGA बटालियन नंबर 1 के कंपनी नंबर 2 का डिप्टी कमांडर था. उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था. मुठभेड़ में जवानों ने उसे मार गिराया है.