heml

आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूरिया ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा “छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का हो रहा सबसे ज्यादा शोषण”

रायपुर। आदिवासी कांग्रेस के रा्टरीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का शोषण हो रहा है। आदिवासियों को मारा जा रहा है, नेताओं को जेल में बंद किया जा रहा है। आदिवासियों को मूर्ति नहीं सम्मान चाहिए।

आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदिवासियों की स्थिति को लेकर तंज कसते हुए कहा- प्रदेश की खनिज संपदा, कॉर्पोरेट को चाहिए है। जैसे ही आदिवासी मुख्यमंत्री बने जंगलों की कटाई शुरू ही गई है। बीजेपी रबर स्टैंप आदिवासी चाहती है जो अदिवासी बीजेपी के हिसाब से कहती हैं उन्हें ही भाजपा जगह देती है। वहीं कांग्रेस की परिसंपत्ति का आकलन मामले में कहा कांग्रेस की प्रॉपर्टी को जप्त करने और उन्हें खत्म करें की इनकी मानसिकता है लेकिन कांग्रेस की ताकत उनकी विचारधारा है।

छत्तीसगढ़ में हो रहा आदिवासियों का शोषण – भूरिया

देश को बनाने में आरएसएस और भाजपा का कोई योगदान नहीं है इसलिए वह इस लड़ाई के बारे में नहीं समझेंगे। शराब घोटाले मामले में कहा- बीजेपी दबाव बना रही है कि वह बीजेपी ज्वाइन कर ले या गलत बयान दे उनकी जमानत होने के पहले की दूसरा केस लगाया गया। प्रताड़ित करने का भाजपा का षड्यंत्र है। इस दौरान विक्रांत भूरिया ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को कॉर्पोरेट के तलवे चाटने का प्रशिक्षण बताया। देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का शोषण हो रहा है। आदिवासियों का विनाश देखना है तो छत्तीसगढ़ आए। भाजपा रबर स्टैंप आदिवासी चाहते हैं।

आदिवासी प्रशिक्षण प्रोग्राम हो होगा आयोजन

कांकेर जिले में कांग्रेस तीन दिवसीय आदिवासी प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन करेगी। प्रशिक्षण को लेकर आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने ‘कहा- नए युवाओं को तैयार किया जाएगा। राजनीति में पावर और पैसे का बड़ा रोल है और भाजपा के पास दोनों भरपूर है। कांग्रेस के पास केवल आईडियोलॉजी ही ताकत है। इसलिए प्रशिक्षण के जरिए लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button