रायपुर I रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर ने ड्रोन और रोबोट पर काम करने वाली अमेरिकी कंपनी Exyn टेक्नोलॉजीज इंक की 23.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है.
दोनों कंपनी में यह डील 2.5 करोड़ डॉलर यानी 207 करोड़ रुपये में हुई है. गौरतलब है कि Exyn टेक्नोलॉजीज इंक एक ऐसी कंपनी है जो ड्रोन और रोबोट को बिना जीपीएस के मुश्किल रास्तों पर निकालने में तकनीक डेवलप करने में मदद करती है. ध्यान देने वाली इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज की ड्रोन बनाने वाली कंपनी और रोबोट बनाने वाली कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीदा 23.3 फीसदी हिस्सेदारी
रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस ने गुरुवार को यह ऐलान किया है कि उसने अमेरिका के डोन बनाने वाली कंपनी Exyn टेक्नोलॉजीज इंक की 23.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. ऐसे में अब रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस और Exyn टेक्नोलॉजीज इंक के साथ पार्टनरशिप के बाद अब दोनों कंपनी टेक्नोलॉजी और कमर्शियल लेवल पर पार्टनरशिप करेंगी. इससे आने वाले वक्त में दोनों ही बड़ा लाभ मिलेगा. बता दें कि Exyn साल 2014 में बनी थी.
रिलायंस जियो ने रिलायंस इंफ्राटेल का किया अधिग्रहण
इसके अलावा रिलायंस जियो का पार्ट रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट ने रिलायंस इंफ्राटेल की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी है कि उसने रिलायंस इंफ्राटेल की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.
आपको बता दें कि रिलायंस इंफ्राटेल रिलायंस कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी है जिसका मैनेजमेंट मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के पास था. अब मुकेश अंबानी ने अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी को खरीद लिया है. इससे पहले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने पिछले महीने ही अनिल अंबानी की कंपनी का अधिग्रहण मुकेश अंबानी के कंपनी द्वारा किए जाने की परमिशन दी थी