अरविंद नेताम के बयान पर भूपेश बघेल ने आरएसएस पर साधा निशाना, बोले “आरएसएस झूठ की फैक्ट्री…”

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी नेता अरविंद नेताम के बयान पर आरएसएस पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि आरएसएस झूठ की फैक्ट्री है. अरविंद नेताम उम्र दराज व्यक्ति हैं. उनके विचार और पार्टी बदलते रहते हैं. वैचारिक रूप से व्यक्ति की पहचान होती है. जिस व्यक्ति का कोई विचार ना हो उसका जीवन व्यर्थ है. नेताम जी आरएसएस कार्यालय से लौटे हैं. आरएसएस कार्यालय से सुनकर आए होंगे, क्योंकि वह झूठ बोलने की फैक्ट्री है. वहां से लगातार झूठ फैलाए जा रहे हैं. भाखड़ा नांगल बांध बना और बिजली उत्पादन को लेकर भ्रम फैलाया. गणेश प्रतिमा तक को दूध पिला देते हैं.
छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पोस्टिंग पर बैन हटने के मामले में बीजेपी नेताओं ने बयान दिया कि कांग्रेस में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. इस बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि किसी व्यवसायी, राइस मिलर, खदान वाले से पूछिए. अभी ट्रांसफर शुरू हुआ है उनसे पूछिए. युक्तियुक्तकरण जिनका हो रहा है उससे पूछिए.? तब भ्रष्टाचार की बात निकालकर सामने आएगी.
नकटी गांव में ग्रामीणों के हो रहे प्रदर्शन पर भूपेश बघेल ने कहा कि गांव वालों का समर्थन कांग्रेस पार्टी ने किया है. सरकार को इनको व्यवस्थापित करना चाहिए या फिर विधायकों के लिए दूसरी जगह खोजनी चाहिए. ऐसे किसी गांव को हटा देंगे तो थोड़ी ना बात बनेगी. बोध घाट परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री और सीएम साय की मुलाकात पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा, बोधघाट परियोजना पेयजल, सिंचाई, निस्तारीकरण के लिए बनाया जा रहा था. अब उद्योगों के लिए बनाया जा रहा है. अंतर यही है. बोधघाट जब बनाया जा रहा था तो अरविंद नेताम शुरू से विरोध कर रहे थे. अरविंद नेताम अगर विरोध नहीं करते तो बोधघाट बन गया होता.