heml

Corona: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक साथ मिले 10 मरीज, हाईकोर्ट के एक जज भी संक्रमित

Corona / बिलासपुर। शहर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से फैलने लगा है। हाल ही में एक साथ 10 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। संक्रमित मरीजों में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज भी शामिल हैं। सभी संक्रमित मरीज अलग-अलग इलाकों गुलाब नगर, राजकिशोर नगर, हेमूनगर और नेहरू नगर से हैं। राहत की बात यह है कि सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

राज्य में अब तक कुल 1183 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें से 50 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी मरीजों में सिर्फ सामान्य सर्दी-खांसी जैसे हल्के लक्षण पाए गए हैं, और घबराने की जरूरत नहीं है।

राज्य भर में मॉक ड्रिल और तैयारी तेज

5 जून 2025 को पूरे छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की रोकथाम और इलाज की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसमें जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संक्रमण नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को निर्देशित किया है कि वे संदिग्ध मामलों की सतर्कता से निगरानी करें, समय पर सैंपल जांच करवाएं और इलाज की सभी व्यवस्थाएं तैयार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button