बीजापुर की ओमेश्वरी को इंडियन विजन अवार्ड: दिल्ली में उनके उपन्यास ‘मुखौटे’ का हुआ लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की डॉ. ओमेश्वरी देवांगन, प्रभारी प्राचार्य ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें रविवार 18 मई को आकाशवाणी भवन दिल्ली में साहित्य के क्षेत्र में इंडियन विजन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवॉर्ड ग्यारह उपन्यास रचना करते हुए, समाज के अनछुए पहलुओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के साहित्यिक प्रयास के लिए दिया गया है।