सपना शर्मा बन गई सनाया नूर! दुर्ग से अवैध बांग्लादेशी दो महिलाएं गिरफ्तार

दुर्ग : छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चल रही सघन जांच एवं कार्रवाई के तहत दुर्ग पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं मोहन नगर क्षेत्र में सपना शर्मा और रानी पासवान के नाम से कई सालों से रह रही थीं. जांच के दौरान इनकी असली पहचान सनाया नूर और खुशबू बेगम के रूप में हुई, जो बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले की निवासी हैं.
क्या है पूरा मामला?
24 मई को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे लगभग 15 वर्ष पहले भारत – बांग्लादेश सीमा को अवैध रूप से पार कर बिना वैध दस्तावेजों के भारत में दाखिल हुई थीं. सनाया नूर ने सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल के नाम से रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र में पिछले आठ वर्षों से निवास किया.
फर्जी दस्तावेज तैयार करवाएं
साल 2019 में उसने अभय शर्मा नामक व्यक्ति को पति दर्शाकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बैंक पासबुक बनवाए. जांच में यह भी सामने आया कि वह इंटरनेट के माध्यम से बांग्लादेश के कई नंबरों से लगातार संपर्क में थी.
वहीं, खुशबू बेगम ने रानी पासवान उर्फ खुशबू के नाम से पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर और आसनसोल क्षेत्रों में फर्जी जन्मतिथि और पते के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे.
गहराई से हो रही जांच
दोनों महिलाओं के पास से फर्जी दस्तावेज एवं मोबाइल डेटा जब्त किया गया है, जिनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है. साथ ही, एसटीएफ द्वारा उन व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है, जिन्होंने इन महिलाओं को फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद की थी. उनके खिलाफ भी जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.