नक्सल एनकाउंटर पर बोले सीएम साय, ‘3 दशक में कोई महासचिव स्तर का लीडर मारा गया, इससे नक्सलियों की कमर टूटी है…’

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. 21 मई 2025 को नारायणपुर जिले में जवानों ने 5 करोड़ के इनामी नक्सली महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस सफलता के बाद सीएम विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जब तक नक्सलवाद खत्म नहीं हो जाता तब तक अभियान जारी रहेगा. बसवराजू के मारे जाने से नक्सलवाद को बहुत बड़ा झटका लगा है.
नक्सलियों के समर्पण की संख्या ज्यादा है
सीएम विष्णु देव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा- ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प पूरा होगा. 424 नक्सली न्यूट्रलाइज हुए हैं. साल 2025 में नक्सलियों के समर्पण की संख्या ज्यादा है. अबूझमाड़ पांच हजार वर्ग किमी में फैला है. 2023 से हमने सुरक्षा विहीन क्षेत्र को कम करने की कोशिश की. 25 कैंप स्थापित किए हैं. अबूझमाड़ का अब 3200 स्क्वायर किमी क्षेत्र सुरक्षा विहीन है.’
‘नक्सलियों की कमर टूटी है’
सीएम विष्णु देव साय ने कहा- ‘जब तक नक्सलवाद खत्म नहीं हो जाता तब तक अभियान जारी रहेगा. कल के बाद नक्सलियों की कमर टूट गई है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में यह ऐतिहासिक क्षण है. भाजपा की सरकार बनने के बाद 424 नक्सली मारे गए हैं. मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करना है. साथ ही बस्तर के कोने-कोने तक संविधान लागू करना हैं. गांव-गांव का विकास करना है. नक्सलियों ने बस्तर को बंधक बना के रखा था. 3 दशक में कोई महासचिव स्तर का नक्सली लीडर मारा गया है. बसवराजू के जाने से नक्सलवाद को बहुत बड़ा झटका लगा है. वह तीन करोड़ का इनामी था. छत्तीसगढ़ द्वारा एक करोड़ और एनआईए ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया था.’
‘शहीद हुए 2 जवान’
सीएम विष्णु देव साय ने आगे कहा- ‘बस्तर में सरकार की योजनाओं से बदलाव आ रहा है. नक्सलियों से बात हो सकती है, लेकिन हैदराबाद में बैठे लोगों से कोई बात नहीं हो सकती है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नक्सलवाद बहुत बड़ा खतरा है. छत्तीसगढ़ लंबे समय से नक्सलवाद से जूझ रहा है. बस्तर के लोग नक्सलवाद की वजह से मूलभूत सुविधा से वंचित थे.डेढ़ साल से जब से सरकार में आए हैं, नक्सलियों को खत्म करने लगे हुए हैं. बुधवार को हमें बड़ी सफलता मिली है. 27 नक्सली मारे गए. दो जवान शहीद हुए हैं. शहीद जवानों को नमन करते हैं.’
मुख्य धारा से जुड़ने की अपील
इस दौरान सीएम साय ने नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने अपील की. उन्होंने कहा- ‘प्रदेश के लोगों को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री कई बार बस्तर दौरे पर आए. जवानों का मनोबल बढ़ाया है. नक्सलियों से शुरू से विकास की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील करते रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में नक्सली आत्मसमर्पित कर चुके हैं. बस्तर ओलंपिक और बस्तर पांडुम का सफल होना ये प्रमाण है की वहां के लोग विकास से जुड़ना चाहते हैं. नक्सली बहुत छोटे क्षेत्र में सिमट गए हैं. नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है.