छोटे गांव से बड़ी कामयाबी: पीएमश्री सेजेस बतौली के 12 छात्रों का NMMSE छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन

बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली स्थित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस) के 12 होनहार छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) 2025 में सफलता अर्जित कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से विद्यालय में उत्साह और खुशी का माहौल है। बतौली पीएम श्री विद्यालय में ज्यादातर गरीब ग्रामीण परिवेश में जीवन यापन करने वाले छात्रों की बाहुल्यता है। बहुत दूर-दूर से आदिवासी इलाकों के ग्रामीण प्रतिभावान बेटी-बेटों ने यहां से शिक्षा ग्रहण कर अनेक क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है।
विद्यालय के जिन 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं-
हिमांशु यादव, इमानुएल किंडो, देवांश गुप्ता, दत्ता गुप्ता, सक्षम गुप्ता, कृतिका गुप्ता, आदित्य कुमार सोनी, आकाश एक्का, दिव्यांशी पैकरा, निर्जला पैकरा, भावना पैकरा और समीर पैकरा। इनमें हिमांशु यादव ने सरगुजा जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकली प्रतिभाएं
बतौली पीएमश्री विद्यालय में अधिकांश छात्र-छात्राएं गरीब और आदिवासी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। संसाधनों की सीमितता के बावजूद इन विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।
मिलेगा छात्रवृत्ति लाभ
चयनित सभी विद्यार्थियों को भारत सरकार की ओर से प्रति वर्ष 12,000 रूपए की छात्रवृत्ति चार वर्षों तक प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी उच्च शिक्षा को सुचारु रूप से जारी रख सकेंगे।
विद्यालय परिवार में हर्ष
विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने सभी चयनित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी है। पूरे स्टाफ और छात्रों ने इस सफलता पर खुशी जताई और आने वाले वर्षों में और बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।