जेपीएल में बड़ा हादसा : यूपीएस रूम में बना रहा था एसी, 25 फीट ऊपर से गिरकर मैकेनिक की हो गई मौत

एनआर इस्पात में भी ऊंचाई से गिरने से काल कलवित हो चुका है एक कामगार

रायगढ़ :  तमाम कोशिशों के बावजूद उद्योगों में बेगुनाह लोगों की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों एनआर इस्पात में ऊंचाई से गिरने की घटना के बाद अब जिंदल में भी ऐसा ही एक मामला हुआ है। जेपीएल के यूपीएस रूम में एसी सुधार करने के दौरान 25 फीट ऊंचाई से मैकेनिक इस कदर गिरा कि उसकी असमय मौत हो गई। यह वाक्या तमनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि घटना के दौरान वहां सुरक्षा को लेकर आखिर क्या इंतजामात थे।

रायगढ़ जिले की धरती की छाती चीर कर खतरनाक धुंआ उगल रहे उद्योगों से जहां पर्यावरण संतुलन खतरे में है। वहीं, आएदिन किसी न किसी फैक्ट्री में हो रहे हादसों में गरीब कामगारों की जिंदगी खत्म होने से वहां कथित सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुलने लगी है। कुछ रोज पहले एनआर इस्पात में हुए हादसे में एक श्रमिक की जीवन ज्योति बुझने की जांच पड़ताल पुलिस कर ही रही है कि अब जिंदल पावर लिमिटेड में भी ऊंचाई से गिरने की हृदय विदारक घटना ने एक गरीब परिवार के कमाऊ सदस्य की जीवनलीला छिन ली।

घटना की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि मूलतः पूंजीपथरा के ग्राम बिलासखार में रहने वाला राजेश्वर धोबा पिता रामसिंह धोबा (24 साल) तमनार के जिंदल पावर लिमिटेड में बीते 3 साल से ठेकेदार के मातहत एसी सुधारने का काम करता था। गत 13 मई को राजेश्वर जेपीएल की कंपनी के बस से ड्यूटी करने गया था। दोपहर करीबन डेढ़ बजे जेपीएल के यूपीएस रूम 8/50 मीटर में राजेश्वर एसी का काम करने के लिए 25 फीट ऊपर चढ़ा था। इस दौरान अचानक उसका शारीरिक संतुलन बिगड़ गया।

राजेश्वर अपने आपको सम्हाल पाता, इसके पहले वह 25 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा। दिनदहाड़े जेपीएल में हुए इस हादसे में एसी मैकेनिक को अधमरे हालत में सांसें लेते देख वहां अफरा-तफरी और हड़कम्प मच गया। चूंकि, राजेश्वर की हालत गंभीर थी इसलिए सकते में आते ही कंपनी प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में वाहन द्वारा उसे तत्काल फोर्टिज हॉस्पिटल तमनार भेजा गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद ओपी जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ रेफर कर दिया। तदुपरांत, राजेश्वर को तमनार से रायगढ़ लाकर जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया। बावजूद इसके जीवन और मृत्यु के बीच जूझने वाले युवक ने आखिरकार बीते 18 मई की रात करीब पौने 11 बजे दम तोड़ दिया।

बहरहाल, मृतक के भाई और जेपीएल के टेक्नीशियन अवध राम धोबा की सूचना पर एसी मैकेनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। पंचनामे की कार्रवाई करने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए हादसे की असलियत जानने के लिए तहकीकात में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button