सरकार की नई पहल: कॉलेजों में पढ़ाई के साथ छात्र सीखेंगे कौशल विकास

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के नौ कॉलेज में नए शिक्षा सत्र से अब पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को कौशल विकास और उद्योग कुशल के भी गुर सिखाए जाएगें। कालेज से डिग्री लेकर निकलने वाले विद्यार्थी रोजगार के लिए यहां-वहां न भटके इसके लिए राज्य शासन ने पहल की है। राज्य के उद्योग अकादमी सहयोग प्रकोष्ठ ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। पहले चरण में राज्य के नौ कॉलेजों का चयन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के उद्योग अकादमी सहयोग प्रकोष्ठ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के कौशल विकास तथा उन्हें उद्योग कुशल बनाने के लिए पिंक एप्रेन्टिसशिप तथा इंटर्नशिप प्रोग्राम लांच किया गया है। नए शिक्षा सत्र में राज्य के नौ कालेजो के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रकोष्ठ ने इन कालेजो के प्राचार्यों को पत्र लिखकर उद्योगों और प्रशिक्षण संस्थानों की मैपिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए है। यह भी कहा गया है कि कालेज से 25 किलोमीटर की अवधि में ही उद्योगों, एनजीओ तथा प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया जाए।