कांग्रेस की सविधान बचाओ रैली : प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट भी होंगे शामिल, जांजगीर-चांपा से होगा आगाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहलगाम की घटना को लेकर दो बार स्थगित हुई कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली अब जांजगीर-चांपा से शुरू की जाएगी। रैली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट हिस्सा लेंगे। रैली के दौरान पार्टी खास के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। 19 मई को जांजगीर चांपा में संविधान बचाओ रैली के बाद सभी जिला मुख्यालयों और विधानसभा क्षेत्रों में संविधान बचाओ रैली निकाली जायेगी। जिला एवं विधानसभा के बाद कांग्रेस घर-घर तक संविधान बचाओ अभियान लेकर जायेगी।
जांजगीर-चांपा में होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी की रणनीति तैयार की गई है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बेज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, विधायक सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। पूर्व में दुर्ग और बिलासपुर से रैली शुरू करने का प्रयास किया गया, पर स्थगित कर दी गई। अब जांजगीर-चांपा से निकलने वाली रैली की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
तीन मांगों पर केंद्रित होगी रैली
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बेज ने कहा, कांग्रेस पार्टी जनसरोकार की प्रमुख तीन मांगों को लेकर जनता के बीच जाएगी और केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाएगी। पहला आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीलिंग हटाने की मांग, इसके लिए एआईसीसी ने अहमदाबाद की बैठक में प्रस्ताव भी पास किया है। दूसरा केंद्र की सरकार ने नेशनल बजट के एलोकेशन में एससी, एसटी के लिए बजट दुर्भावना पूर्वक कम किया जा रहा है, उसे बढ़ाने और पॉपुलेशन के आधार पर बजट हो, सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी युवाओं को प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण दिया जाए। 2006 में यूपीए की सरकार ने संविधान के आर्टिकल 15 (5) में इसका प्रावधान भी किया है, इसका सरकारी स्कूलों में तो लाभ मिल रहा है, लेकिन निजी संस्थान में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार इसे निजी संस्थानों में भी तत्काल लागू कराए।
आज से दो दिवसीय दौरे पर आएंगे पायलट
एआईसीसी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 18 मई को नियमित विमान सेवा से शाम 5.30 बजे मुंबई से रायपुर पहुंचेंगे। शाम 6 बजे समता कालोनी में पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुये कारोबारी स्व. दिनेश मिरानिया के परिवार से मुलाकात करेंगे। शाम 6.30 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे एवं रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे। 19 मई को दोपहर 2 बजे बिलासपुर से जांजगीर-चांपा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे जांजगीर-चांपा में आयोजित मेजर ध्यान चंद हॉकी स्टेडियम में संविधान बचाओ रेली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे जांजगीर-चांपा से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात 8.30 बजे रायपुर से नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।