रेलवे की नई सुविधा: अब स्लीपर से सीधा सेकेंड एसी में अपग्रेडेशन, खाली रहने पर मिलेगी सीट

रायपुर। ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए रेलवे ने टिकट अपग्रेडेशन में नया बदलाव किया है। अब यदि यात्री ने स्लीपर क्लास में टिकट बुक कराया है और वह कंफर्म हुआ, घबराने नहीं तो की जरूरत नहीं। चार्ट तैयार होने के बाद यदि सेकेंड एसी में सीट खाली रहती है तो आपकी बुकिंग सीधे उस श्रेणी में अपग्रेड हो जाएगी। वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। यही सुविधा अब कुर्सीयान (सेकेंड सिटिंग) श्रेणी के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होगी।