बीजापुर पहुंचे सीएम साय: जवानों से की मुलाकात, बोले- नक्सल मुक्त प्रदेश का संकल्प होगा पूरा

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरूवार को बीजापुर पहुंचे। सीएम श्री साय का हेलीकाप्टर गलगम गांव में उतरा। जहां पुलिस प्रशासन और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने सीएम साय का स्वागत किया। इस दौरान जवानों से मुलाकात कर उनका का हौसला बढ़ाया। बीजापुर के करेगुट्टा में हाल ही में फोर्स को मिली बड़ी सफलता के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य है। निश्चित रूप से फोर्स के जवानों के अदम्य साहस की बदौलत हम इस संकल्प को पूरा कर लेंगे। बस्तर में नियद नेल्ला नार ने स्थानीय लोगों से जुड़ने में अहम भूमिका निभाई है। हमें सरकार में आए डेढ़ साल हुए हैं, इस अवधि में हमने राज्य में एक अच्छा सुशासन देने का प्रयास किया है।