Bilaspur News: तारबाहर थाना क्षेत्र में रहने वाला नवीन मसीह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री है। उसका अपने ही परिवार के राकेश मसीह के साथ जमीन विवाद चल रहा है। इसी जमीन में विवाद चलते रविवार को नवीन मसीह और उसके साथियों ने राकेश मसीह के घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज की। इस दौरान बच्चों को भी पीटा गया। महिलाओं ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में नवीन मसीह महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।
Bilaspur News: इस मामले में पीड़ित महिलाएं शिकायत करने तारबाहार थाने पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय थाने में बैठा लिया। इसके बाद उल्टा पीड़ित पक्ष के चार लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद पीड़ितों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद अधिकारियों की फटकार के बाद भाजपा नेता नवीन मसीह और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। मामले में पुलिस के रवैये को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
काउंटर अपराध दर्ज कर; मामले की कर रहे जांच
Bilaspur News: एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल का कहना है कि नवीन मसीह और राकेश मसीह दोनों सगे भाई हैं और दोनों एक ही घर के दो हिस्सों में रहते हैं। दोनों के बीच प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। आंधी तूफान के चलते घर का मलबा गिर गया था जिसकी सफाई नवीन मसीह करवा रहा था। तब राकेश मसीह और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की। जिसकी एफआईआर नवीन मसीह ने दर्ज करवाई। फिर अपने हिस्से में गिरे मलबे की सफाई राकेश मसीह करवा रहा था तो नवीन मसीह और उसके परिवार के लोगों ने राकेश मसीह और उसके परिवार से मारपीट कर दी। दोनों पक्षों से मारपीट हुई है काउंटर अपराध का मामला है। इसलिए काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।