Video: राहुल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे कांग्रेसी, तभी भरभराकर गिरी स्टेज; विधायकों समेत कई दिग्गज जमीन पर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रैली को लेकर बना मंच टूट गया. इस दौरान कांग्रेस के दो विधायक और कुछ नेता जख्मी हो गए. घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जख्मी नेताओं का इलाज किया. पार्टी के नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ यहां मशाल रैली आयोजित कर रहे थे.
देवकीनंदन चौक पर रैली का आयोजन किया गया था.इस रैली में शामिल होने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम बाल-बाल बच गए. वहीं, विधायक शैलेश पांडे और रश्मि सिंह सहित अन्य नेताओं को मामूली चोटें आई हैं.
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि काफी संख्या में लोग एक मंच पर चढ़े हुए हैं. तभी मंच एकाएक धंस गया. मंच धंसने से वहां खड़े कुछ नेता जख्मी हो गए. इस दौरान अफरतफरी का माहौल नजर आता है. विधायक शैलेश पांडे के मुताबिक, लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली गांधी चौक से देवकीनंदन चौक तक निकाली गई थी.
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राज्य की कांग्रेसप्रभारी कुमारी शैलजा ने रैली की शुरुआत की. इसके बाद वह रायपुर की ओर रवाना हो गईं. मार्च शाम को जैसे ही अपने गंतव्य देवकीनंदन चौक पर पहुंचा, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच पर चढ़ गए. फिर मंच एकाएक भरभराकर गिर गया. बता दें कि जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है.
बिलासपुर में भारत सत्याग्रह आंदोलन का मंच गिरा, बाल बाल बचे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक शैलेष पांडेय, रश्मि सिंह , चन्दन यादव सहित कई लोगों को आई चोटें…#bilaspur #Congress pic.twitter.com/4Ej2vbO0WX
— Ajeet kumar sharma (@chhattisgadhiya) April 2, 2023
राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे. गुजरात के सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की ओर दिए गए बयान को लेकर 2 साल की सजा सुनाई है. पूरा मामला 2019 का है. इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे हो सकता है.