जशपुर के खरबूजों की रायपुर में अलग पहचान : इस भीषण गर्मी में किसान हो रहे मालामाल, रोजाना कई क्विंटल की बिक्री

जशपुर : जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के मीठे व रसीले खरबूजे बाजार मे आने शुरू हो चुके है. क्षेत्र के किसान शुरूआती दौर में खरबूजे की बेहतर कीमत पाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. किसानों की मानें तो रसीले खरबूजों को देखकर आस-पास के लोगों के अलावा दूर दराज से भी मंडी में खरबूजा खरीदने वाले सैकडों की तादाद में ग्राहक पहुंच रहे हैं. जिससे किसानों को खरबूजा बेचकर बढ़िया मुनाफा मिल रहा है.
भीषण गर्मी में बढ़ जाती है खरबूजों की मिठास
किसानों ने बताया कि गर्मी की प्रचंडता के साथ ही खरबूजों में मिठास और बढ़ जाती है. इस कारण इन दिनों यहा की मंडी में सुबह के समय खरबूजे पहुंचते ही ग्राहक उसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. किसान खरबूजे की पैदावार अधिक मात्रा में करते हैं. उनके द्वारा लगाया गया खरबूजा कई राज्यों में पहुंच रहा है.
छत्तसीगढ़ के अलावा बिहार, झारखंड, उड़ीसा में खरबूजों की खास डिमांड
पत्थलगांव क्षेत्र के तरबूज की डिमांड छत्तीसगढ़ के महानगरों रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़ समेत दूसरे राज्य बिहार, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल में इसकी खास मांग है. इस कारण खरबूजों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पत्थलगांव के रसीले तरबूज को लेकर कई चीजें कही जा सकती हैं. जैसे कि उसकी मीठी और रसीली मिठास.
राजधानी रायपुर के बाजारों में इसकी अलग पहचान है. यहां के खरबूजे आसपास के कई गांवों और शहरों में पहुंचाए जाते हैं और विक्रेता उन्हें विशेष रूप से पत्थलगांव के मीठे और रसीले खरबूजे के रूप में बेचते हैं.
राजधानी में बनाई खास पहचान
खरबूजों के थोक व्यापारी सुधाकर शर्मा और कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र की खरबूजे की अलग की स्वाद है. यहां के रसीले व मीठे खरबूजे क्षेत्र में अपना नाम कमाने के बाद उड़ीसा समेत राजधानी रायपुर में भी मिठास घोल रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर के बाजार में पत्थलगांव के खरबूजे के नाम से एक अलग पहचान बनी हुई है. जिसमें विक्रेता बकायदा पत्थलगांव के मीठे रसीले खरबूजे बताकर ग्राहकों को बेचने का काम करते हैं. इस समय थोक में 30 रुपये प्रति किलो खरीदी कर 70 रुपये तक बेचते हैं.
गर्मी में किसानों की बढ़ जाती है आमदनी
बता दें कि जशपुर जिले के कटंगतरई, तिलडेगा, दर्रापारा, जोराडोल, कुनकुरी के किसान अपने खेतोंं मे तरबूज व खरबूजों की खेती कर रहे हैं. उनका कहना है कि गर्मी के दौरान खरबूजे की खेती कर अब ये अपनी आय को बढ़ा पा रहे हैं.