जानिए नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के पांच ज्योतिषी लाभ

भारत में मसालों के बिना भोजन नहीं बनाया जाता है। मसाले भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं। हल्दी इन्हीं मसालों में से एक है। हल्दी सेहत के लिए गुणकारी मानी जाती है। ज्योतिषीय में हल्दी को कई समस्याओं का निराकरण करने वाला बताया गया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हल्दी का नाभि में लगाने के पांच ज्योतिषीय लाभों के बारे में बताएंगे।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाभि को शरीर एक केन्द्र एवं शक्तिशाली बिंदु माना गया है। इस पर हल्दी का तिलक लगाने से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह सक्रिय और संतुलित होता है।
2.ज्योतिष शास्त्र मानता है कि यदि नाभि में हल्दी लगाई जाए तो इससे तनाव, चिंता और अवसाद कम होता है और इससे मानसिक स्पष्टता और मन की शांति बढ़ती है।
3.ज्योतिष के अनुसार हल्दी को नाभि पर लगाने से शरीर के सभी दोषों का समन्वय बना रहता है। जिससे शारीरिक कष्टों से मुक्ति प्राप्त होती है।
4.ज्योतिष शास्त्र मानता है कि यदि नाभि में हल्दी लगाई जाए तो इससे तनाव, चिंता और अवसाद कम होता है।
5.ज्योतिष के अनुसार नाभि वह स्थान होता है जहां से हमारी प्राणशक्ति बाहर निकलती हैं। इस पर हल्दी लगाने से रोत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर किसी प्रकार से संक्रमित नहीं होता है।