CG रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या : आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, बैरक के दरवाजे पर लगाई फांसी

रायपुर : सेंट्रल जेल फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है. शनिवार की सुबह आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी ने बैरक के दरवाजे पर जान दे दी. जिस समय कैदी ने जान दी उस समय बैरक मैं वह अकेला था. जेल प्रबंधन के मुताबिक कैदी हत्या और अपहरण जैसे मामले में आजीवन कारावास की सजा रहा था.
कैदी ने जेल में दी जान: साल 2017 में सेंट्रल जेल में कैदी को लाया गया था. फिलहाल कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की न्यायिक जांच की जा रही है.जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि शनिवार की सुबह 10:00 बजे आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी हत्या अपहरण और पास्को जैसे मामले में शामिल था. घटना साल 2016 की थी और रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी को 2017 में लाया गया था.
डिप्रेशन में होने का शक: जेल प्रबंधन के मुताबिक जेल के उस बैरक में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी के साथ ही अन्य कैदी भी रहते थे, लेकिन जिस समय उक्त कैदी ने जान दी उस समय मृतक कैदी वहां पर अकेला था. फिलहाल इस पूरे मामले पर न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. रायपुर के सेंट्रल जेल में ‘जनवरी 2025 में एक अफ्रीकन ड्रग्स डीलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. साल 2021 में ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया गया था. नवंबर 2024 में रायपुर के सेंट्रल जेल में फायरिंग की घटना भी हुई थी जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हुआ था
मृतक कैदी का नाम ओमप्रकाश निषाद था. जिसकी उम्र लगभग 28 साल थी. मृतक कैदी झारागांव थाना खल्लारी जिला महासमुंद का रहने वाला था. कैदी ने डिप्रेशन की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी, लेकिन इसमें न्यायिक जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की
अमित शांडिल्य, जेल अधीक्षक