heml

CG : मुठभेड़ के बीच दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, 5-5 लाख का था इनाम

कवर्धा : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है, इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हो गए है. इसी बीच कवर्धा में 2 इनामी नक्सलियों ने लाल आतंक का साथ छोड़ सरेंडर किया है.

कवर्धा में 5-5 लाख रुपए के इनामी नक्सली रमेश उर्फ आटम गुड्डू (29 वर्ष) और उसकी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम (21 वर्ष) ने कबीरधाम पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

8 साल से नक्सल गतिविधियों में थे शामिल

रमेश प्लाटून नंबर 01, एमएमसी जोन, जीआरबी डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य था, जबकि सविता टांडा एरिया कमेटी में कार्यरत थी. दोनों पिछले 8 वर्षों से एमएमसी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में शामिल थे.

2019 में हुए थे घायल

साल 2019 में थाना भोरमदेव क्षेत्र के बकोदा जंगल में मुठभेड़ के दौरान रमेश घायल भी हुआ था. संगठन में रहते हुए रमेश के पास 12 बोर बंदूक और सविता के पास 8 एमएम रायफल थी. सरेंडर के बाद दोनों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी. कबीरधाम पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button