‘सभी जानते हैं कि मैं..’, नगमा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर रवि किशन ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : नेता से राजनेता बने रवि किशन हाल में ही एक टीवी इंटरव्यू में नजर आए। इस दौरान उन्होंने राजनौतिक करियर से लेकर फिल्म करियर पर फुर्सत से जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस नगमा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली खबरों पर भी रिएक्ट किया।
बता दें रवि किशन और नगमा ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है। दोनों का अक्सर नाम जोड़ा जाता रहा है। मगर एक बार फिर उन्होंने इस रिलेशनशिप पर रिएक्ट किया है और साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है। वह शादीशुदा है और अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं।
रवि किशन (Ravi Kishan) हाल में ही आप की अदालत शो में पहुंचे। इस दौरान जब उनसे नगमा (Nagma) के साथ फिल्मों और केमिस्ट्री पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों साथ में फिल्में इसीलिए करते थे क्योंकि हमारी फिल्म अच्छा परफॉर्म करती थी। ब्लॉकबस्टर साबित हो रही थी। हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त है।
सबसे जरूरी बात ये है कि सभी जानते हैं कि मैं शादीशुदा था। मैं वाइफ प्रीति शुक्ला का सम्मान करता हूं और उनसे डरा भी करता था। इसीलिए मैं ऐसा किसी भी महिला के साथ सोच भी नहीं सकता हूं। मेरी पत्नी वो औरत रही हैं जिन्होंने मेरा हर मोड़ पर साथ दिया है। जब मेरे पास पैसे भी नहीं थे तो वह मेरे साथ खड़ी थीं।
घमंडी हो गए थे रवि किशन
हालांकि रवि किशन ने ये स्वीकार किया कि जब उन्हें शोहरत और दौलत मिली तो वह अंहकारी हो गए थे। मगर ये अंहकार उनका बिग बॉस में जाने के बाद टूटा। उन्होंने इस बारे में कहा कि मैं घमंडी हो गया था जब मेरी फिल्में हिट होने लगीं। मेरी पत्नी ने ही मुझे सलाह दी थी कि मुझे बिग बॉस जैसे सो में जाने चाहिए। यही वजह है कि मैं उस शो में गया। जब मैं बिग बॉस में कई दिन रहा तो मेरा दिमाग ठिकाने पर आया।
नगमा ने क्या जवाब दिया था
बात करें एक्ट्रेस नगमा की तो उन्होंने साल 2009 में टेलिग्राफ को दिए इंटरव्यू में रवि किशन के साथ अफेयर पर चुप्पी तोड़ी थी। उ्होंने कहा था कि मुझे समझ नहीं आता है कि दो को-स्टार्स की अच्छी बॉन्डिंग नहीं हो सकती है क्या। आखिर इसमें दिक्कत परेशानी क्या है जब हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल है।