CG पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल : थाना प्रभारियों को एक जगह से भेजा गया दूसरी जगह

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें थाना प्रभारियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है. यह ट्रांसफर लिस्ट एसपी विजय अग्रवाल ने जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, पांच थाना प्रभारियों का थाना क्षेत्र बदला गया है. जिनमें शशांक सिंह निरीक्षक गिधौरी से स्थानांतरित होकर भाटापारा शहर थाना प्रभारी बनाए गए हैं, रितेश मिश्रा, निरीक्षक कसडोल से स्थानांतरित होकर सिमगा थाना प्रभारी बनाए गए हैं. योगिता खापर्डे निरीक्षक सिमगा से स्थानांतरित होकर कसडोल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हेमंत पटेल निरीक्षक रक्षित केंद्र से स्थानांतरित होकर गिधौरी थाना प्रभारी बनाए गए हैं. परिवेश तिवारी निरीक्षक भाटापारा शहर से स्थानांतरित होकर रक्षित केंद्र बलौदाबाजार भेजे गए हैं.