‘दसारा’ की कमाई हुई आधी से भी कम, नानी की फिल्‍म को ‘भोला’ से भी बड़ा झटका

मुंबई : बॉक्‍स ऑफिस पर नवीन बाबू उर्फ नानी की फिल्‍म ‘दसारा’ को दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है। फिल्‍म की कमाई शुक्रवार को 57% तक गिर गई है। ‘दसारा’ ने ओपनिंग डे पर गुरुवार को देशभर में सभी पांच भाषाओं में 23.20 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन क‍िया था। लेकिन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, यह फिल्‍म दूसरे दिन महज 9.75 करोड़ रुपये का ही कलेक्‍शन कर पाई है। मूल रूप से तेलुगू में बनी ‘दसारा’ नानी की पहली पैन इंडिया फिल्‍म है। 30 मार्च को फिल्‍म बड़े जोर-शोर से रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में फैंस की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं, लेकिन दूसरे ही दिन फिल्‍म का ऐसा हाल चौंकाने वाला है।

Dasara Box Office Collection:

श्रीकांत उडेला के डायरेक्‍शन में बनी ‘दसारा’ का बजट 65 करोड़ रुपये है। ‘मक्‍खी’ फेम नानी की इस फिल्‍म की तुलना अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा’ से भी हो रही है। पहले दिन की कमाई और फैंस के क्रेज को देखकर यही लग रहा था कि यह फिल्‍म कमाई का नया इतिहास लिखेगी। लेकिन जिस तरह से दूसरे ही दिन फिल्‍म की कमाई में गिरावट आई है, यह अच्‍छे संकेत नहीं हैं। ‘sacnilk’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने शुक्रवार को तेलुगू वर्जन में 9.16 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि तमिल में फिल्‍म ने 6 लाख रुपये, कन्‍नड़ में 2 लाख रुपये, हिंदी में 43 लाख रुपये और मलयालम में 8 लाख रुपये की कमाई की है।

हिंदी में ‘भोला’ से भी गई-गुजरी है ‘दसारा’ की हालत

Bholaa Box Office Collection: नानी की इस पहली पैन इंडिया फिल्‍म की टक्‍कर हिंदी बॉक्‍स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘भोला’ से है। एक तरह जहां ‘भोला’ की हालत खुद खराब है, वहीं ‘दसारा’ हिंदी के दर्शकों को अब तक रिझाने में बुरी तरह नाकाम रही है। दो द‍िनों में यह फिल्‍म 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी है। ओपनिंग डे पर जहां ‘भोला’ ने 10 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था, वहीं ‘दसारा’ ने महज 53 लाख रुपये कमाए। जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को ‘भोला’ की कमाई 35% गिरकर 6.50 करोड़ रुपये पहुंच गई और ‘दसारा’ भी महज 43 लाख रुपये ही कमा सकी है।

वीकेंड में कमाई बढ़ने के हैं आसार

हालांकि, अभी भी ‘दसारा’ को लेकर पूरी तरह निराश होने की जरूरत नहीं है। फिल्‍म ने जिस तरह से तगड़ी ओपनिंग की है, वीकेंड में शन‍िवार और रव‍िवार को कमाई बढ़ने के पूरे आसार हैं। अच्‍छी खबर यह है कि शनिवार को मॉर्निंग शोज में दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है। थ‍िएटर्स में 37% सीटों पर दर्शक नजर आ रहे हैं। ऐसे में कमाई बढ़नी तय है। बहरहाल, ‘दसारा’ भले ही साउथ में अच्‍छा बिजनस कर ले, लेकिन हिंदी के दर्शकों ने इस फिल्‍म को खारिज कर दिया है, यह बात जरूर पुख्‍ता तौर पर कही जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button