CG News: मैदान में चलवाई ट्रकें : वन विभाग के वाहन चालक भर्ती परीक्षा से खराब हो रहा मैदान

पेंड्रा। CG News: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में वनमंडल द्वारा स्थानीय फिजिकल मैदान में वाहन चालक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए मैदान में बड़ी-बड़ी ट्रकें चलाई जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग के इस कार्यक्रम का विरोध किया है।
क्रिकेट पिच के खराब होने की आशंका
CG News: प्रातः काल मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों का कहना है कि ट्रकों के चलने से मैदान खराब हो जाएगा। लोगों ने बताया कि फिजिकल कॉलेज के छात्रों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस मैदान को साफ-सुथरा रखा है। ट्रकों से क्रिकेट पिच के खराब होने की भी आशंका है। जिससे हमारे दैनिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
मैदान खराब हुआ तो करा देंगे मरम्मत : डीएफओ
CG News: मरवाही वनमंडल के डीएफओ (डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर) रौनक गोयल ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक शासकीय कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि मॉर्निंग वॉक करने वालों के जाने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जा रही है। डीएफओ ने आश्वासन दिया कि अगर मैदान खराब होता है तो उसकी मरम्मत करा दी जाएगी।