पिस्टल फोर-फाइव का टांगू…गाने पर झगड़ा किया तो मुकुल ने मारी थी भावना को गोली

ग्वालियर/इंदौर। इंदौर शहर के महालक्ष्मी नगर में 21 मार्च को ग्वालियर निवासी 28 वर्षीय युवती भावना सिंह की गोली लगने से मौत की घटना के तीनों आरोपित आशु यादव, मुकुल यादव और स्वास्ति राय को बुधवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दतिया के रहने वाले आरोपित हिमाचल प्रदेश के कसोल में छुपे थे। यहां से नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में थे, लेकिन उन तक पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा पहले ही फ्रीज कराए गए एटीएम कार्ड से रुपये निकालने का प्रयास किया तो पुलिस को उनका ठिकाना मिल गया।

भावना ने गाने पर जताई थी आपत्ति

डीसीपी (जोन-2) अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, घटना वाली रात दो बजे भावना सिंह और आरोपित आशु, मुकुल और स्वास्ति हाल में बैठकर शराब पी रहे थे। टीवी पर तेज आवाज में गाने बज रहे थे। हरियाणवी सिंगर मौसम शर्मा का गाना ‘पिस्टल फोर-फाइव का टांगू’ गाने पर भावना ने आपत्ति जताई तो झगड़ा हो गया और नशे में धुत मुकुल ने फिल्मी अंदाज में भावना पर पिस्टल तानी और निशाना लगाकर गोली चला दी।

भावना लहूलुहान हुई तो आरोपित उसको बांबे अस्पताल ले गए और चिकित्सकों को बताया कि एक्सीडेंट हुआ है। इलाज के लिए रुपयों का इंतजाम करने की बात बोलकर तीनों अस्पताल से खिसक लिए।

अखबार में पढ़ी भावना की मौत की खबर

आरोपितों ने पुलिस को बताया कि सुबह भावना की मौत की खबर अखबार में पढ़ी तो घबरा गए और इंदौर से भागकर हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के कसोल गांव में जाकर छुप गए। घटना से पहले आरोपित जतिन जैसवार की कार किराए पर लेकर उसका प्रयोग कर रहे थे, भागने से पहले इस कार को निपानिया रोड पर लावारिस छोड़ दिया।

नेपाल के रास्ते विदेश भागने वाले थे

इसके बाद बस से भोपाल और वहां से झांसी होते हुए दिल्ली चले गए। दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जा पहुंचे। वहां से वे नेपाल के रास्ते विदेश भागने की योजना बना रहे थे। इसके लिए एटीएम से पैसे निकालने गए तो पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई और वे पकड़े गए। आरोपित आशु और मुकुल, दोनों भाई पूर्व में दुबई जा चुके हैं।

होली पर ढाबे पर मारपीट के बाद खरीदी थी पिस्टल

टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, आशु और मुकुल मूलत: रिचरा फाटक भरतगढ़ मोहल्ला दतिया के रहने वाले हैं। बड़ा बाजार दतिया निवासी स्वास्ति देवेंद्र राय आशु की प्रेमिका है और उसके साथ रहती है। आशु स्वयं को जिम ट्रेनर बताता है।

उसने आईटी कंपनी का कर्मचारी बताकर घर किराए पर लिया था। होली पर किशनगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में झगड़ा हो गया था। पिटाई के बाद मुकुल ने पिस्तौल खरीद ली। आरोपित शराब पार्टी में पिस्तौल लेकर बैठे थे। आशु के पिता राजेश यादव की हत्या हो चुकी है।

भोपाल के फ्लैट में रुके थे, मददगार भी बनेंगे आरोपित

घटना के बाद आरोपितों ने दोस्तों की मदद ली है। पुलिस फरारी में मदद करने वालों को भी आरोपित बनाएगी। टीआई के मुताबिक, एक युवक बुलेट से ले गया था। उसने आरोपितों का सहयोग किया है। भोपाल में विख्यात के फ्लैट में रुके थे। पुलिस उसे भी आरोपितों की मदद करने के आरोप में आरोपित बनाएगी।

ऑनलाइन सट्टा चलाता है मुख्य आरोपित मुकुल

भावना सिंह पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपित मुकुल यादव इंदौर में सट्टा एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा लगाता है। उसका देशभर में नेटवर्क फैला हुआ है। गिरफ्तारी के बाद मुकुल के घर से पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल किए जाने वाले 28 मोबाइल, चार लैपटाप, 60 बैंक पासबुक और 50 एटीएम कार्ड बरामद किए। लाखों रुपयों का हिसाब भी मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds