heml

Bihar Day : बिहार दिवस पर भूपेश बघेल का तीखा हमला, धान खरीदी और जल संकट पर भी सरकार को घेरा

Bihar Day, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं, और चूंकि बिहार में चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्हें खुश करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इसे पूरी तरह से राजनीतिक कदम बताया और सवाल उठाया कि यदि सरकार की मंशा सही होती तो यह कार्यक्रम पिछले साल भी आयोजित किया जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को सिर्फ चुनावी राजनीति से मतलब है।

धान खरीदी के आंकड़ों पर सवाल
भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की धान खरीदी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 110 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ है, लेकिन सरकार 149 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का दावा कर रही है। उन्होंने इन आंकड़ों की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि इनमें से कौन सा आंकड़ा सही है, क्योंकि दोनों ही सरकारी आंकड़े हैं।

जल संकट पर सरकार को घेरा
भू-जल स्तर में गिरावट को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सरकार को निर्देश देने पर बघेल ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई है और पानी की किल्लत सामने आ रही है। सरकार नल जल योजना को प्रभावी रूप से लागू नहीं कर पाई है। पाइपलाइन और टंकियां बन चुकी हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।

नरवा योजना का मजाक उड़ाने पर बीजेपी पर निशाना
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उनकी नरवा योजना का मजाक उड़ाया था, लेकिन अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जल स्तर लगातार नीचे गिर रहा है। शहरी क्षेत्रों में पानी की भारी कमी है, जबकि औद्योगिक इलाकों में जल की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button