CG : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने से पहले गिरफ्तार, पुलिस ने तत्परता से की कार्यवाही

कांकेर : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने व किसी को भी घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मामले की शिकायत पुलिस को मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को फरार होने के पहले ही धर दबोचा, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में कार्यवाही कर रही है|
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना आ कर आवेदन दिया की उसके पड़ोस में रहने वाले महेन्द्र मरकाम जो कि बकरी चराने का काम करता है प्रार्थिया की नाबालिक बेटी पीड़िता को नाबालिक अबोध जानते हुये नाबालिग पीड़िता को अकेले में पाकर शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया और महेन्द्र मरकाम ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया।
प्रार्थिया की नाबालिक पुत्री ने डर के कारण से किसी को नहीं बताया इसी का फायदा उठाकर वर्ष 2024 से आरोपी महेंद्र मरकाम के द्वारा लगातार नाबालिक से शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया लिखित रिपोर्ट पर आरोपी महेन्द्र मरकाम पिता लखमु मरकाम, निवासी ग्राम आतुरगाव जिला कांकेर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 87/25 धारा-64(1), 65(1),64(2)(m) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
उच्च अधिकारियों के निर्देशन में थाना कांकेर से एक विशेष टीम गठित कर आरोपी महेद्र मरकाम पिता लखमु मरकाम को उसके घर से फरार होने से पहले कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर मनीष नागर और थाना के अन्य स्टॉफ का अहम भूमिका रही।