Kaleshwarnath : रंग पंचमी पर निकलेगी बाबा कलेश्वरनाथ की शाही बारात, नागा साधुओं संग होगा भव्य आयोजन

Kaleshwarnath, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों में शामिल पीथमपुर गांव में हर साल रंग पंचमी के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाता है। यहां स्थित बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर में 19 मार्च को शिवजी की भव्य बारात निकाली जाएगी, जिसमें देशभर से नागा साधु और वैष्णव संन्यासी शामिल होंगे। यह बारात पंचमुखी स्वरूप में चांदी की पालकी में निकाली जाएगी, जो भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र होगी।
हसदेव नदी के तट पर होगा शाही स्नान
जांजगीर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर हसदेव नदी के किनारे स्थित पीथमपुर गांव में हर साल शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। परंपरा के अनुसार, बारात के दौरान नागा साधु और वैष्णव संन्यासी हसदेव नदी में शाही स्नान करेंगे और फिर अखाड़ों का प्रदर्शन करेंगे। इस धार्मिक आयोजन में दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होते हैं।
दर्शन मात्र से मिलती है रोगों से मुक्ति
मंदिर के पुजारी नरेंद्र तिवारी के अनुसार, बाबा कलेश्वरनाथ की बारात रंग पंचमी के दिन धूमधाम से निकाली जाती है। मान्यता है कि उनके दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं को संतान सुख की प्राप्ति होती है और पेट संबंधी पुराने रोगों से मुक्ति मिलती है। इस आयोजन में हजारों भक्त शामिल होते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित यह भव्य धार्मिक आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए है, जिसमें आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।