Indian Red Cross Society election:भाजपा नेता बाबूलाल अग्रवाल बने चेयरमैन, चारों पदों पर निर्वाचित चुने गए

सूरजपुर। Indian Red Cross Society election: इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला शाखा सूरजपुर में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंध समिति सदस्य का चुनाव हुआ। भाजपा के वरिष्ट नेता बाबूलाल अग्रवाल चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवण जैन, राज्य प्रबंध समिति सदस्य जिला प्रतिनिधि के रूप में सेवानिवृत आई ए एस अशोक अग्रवाल निर्विरोध चुने गए। जिला कलेक्टर आईएस एस. जयवर्धन और निर्वाचन अधिकारी एसडीएम शिवानी जायसवाल ने प्रमाण पत्र देकर बधाई दी।
Indian Red Cross Society election: बुधवार को जिला अस्पताल के सभाकक्ष में रेडक्रॉस सोसायटी के निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर और सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल द्वारा पूरी कराई गई। चेयरमैन के लिए बाबूलाल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन के लिए ओंकार पांडेय, कोषाध्यक्ष के लिए श्रवण जैन राज्य प्रतिनिधि के लिए अशोक अग्रवाल ने नामंकन दाखिल किया, जिसमें वे निर्विरोध निर्वाचित किये गए। निर्वाचन के बाद जहां पूर्व चेयरमैन रामकृष्ण ओझा का शाल श्रीफल से स्वागत व स्मृति चिन्ह प्रदान कर विदाई दी गई ।

निर्वाचित जिला सदस्यों को दिलाई शपथ
Indian Red Cross Society election: वहीं निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के जिला सदस्य प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, विजय राज अग्रवाल, उपेंद्र दुबे, बलराम शर्मा, प्रवेश गोयल, मुकेश गर्ग, संदीप अग्रवाल (छोटू), अजय अग्रवाल(अज्जू), राजीव कुमार सिंह, लोकेश पैकरा, राहुल अग्रवाल (टिंकू), पवन कुमार गर्ग, विकास अग्रवाल, ललित कुमार गोयल, संत सिंह, शैलेश कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, मनोज सोनी, अंशुल गोयल, चंदन कुमार सिंह, आदर्श कुमार तिवारी, नौशाद अहमद, नितेश गुप्ता, नीरज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सहित सभी निर्विरोध निर्वाचित जिला सदस्यों को विधिवत शपथ दिला कर उनका पदभार ग्रहण कराया गया।