Surguja News: व्यवसायी परिवार को बंधक बनाकर लूट, दो लाख नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात ले भागे लुटेरे

Surguja News: सरगुजा। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा में रिटायर्ड वनकर्मी व व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के घर लूट की बड़ी घटना हुई है। तीन नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने बुधवार की रात व्यवसायी परिवार को बंधक बनाकर दो लाख नकद सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। लगभग 10 लाख की लूट की घटना में शामिल लुटेरों की करतूत सीसी कैमरे में भी कैद हुई है। इसी आधार पर पुलिस की जांच तेज हो गई है। लुटेरों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

सीतापुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर नवापारा में सेवानिवृत्त वन कर्मचारी राधेश्याम गुप्ता का दो मंजिला मकान व दुकान है। गुरुवार की रात परिवार के सदस्य भोजन के बाद अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। रात तकरीबन डेढ़ बजे के बीच सेवानिवृत्त वनकर्मी एवं व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के दो मंजिला घर में तीन नकाबपोश घुसे। पहली मंजिल पर सो रहे व्यवसायी के बड़े बेटे का कमरा बाहर से बंद कर दिया। घर के अंदर वाली सीढ़ी से होते हुए नीचे के कमरे में पहुंचे। उन्होंने परिवार के मुखिया राधेश्याम एवं बगल में सो रहे उनके छोटे बेटे का कमरा खुलवाया और उन्हें बंधक बना लिया।

Surguja News: तलवार और कट्टा दिखाकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाने के बाद लुटेरों ने घर में जमकर लूटपाट की। अलमारी में से दो लाख नकद समेत 10 लाख से ज्यादा के सोने चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद दहशत में आए व्यवसायी परिवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं डायल 112 की टीम देर रात मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

झारखंड में बोले जानी वाली भाषा में बोल रहे थे लुटेरे

Surguja News: लुटेरे आपस में बातचीत के दौरान झारखंड में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा का उपयोग कर रहे थे। लुटेरों के शिकार बने परिवार के सदस्य ने बताया कि उनके बोलचाल की भाषा अलग-अलग थी। वे आपस में बातचीत के दौरान जिस भाषा का उपयोग कर रहे थे,वह सुनने में झारखंड जैसा लग रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button