CG : विधानसभा में गूंजा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर कार्रवाई का मुद्दा, सीएम साय ने दिया जवाब

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो चुका है. आज मंगलवार को सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया गया. वहीं विधायक धरमलाल कौशिक ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर सवाल पूछा जिसका सीएम विष्णु देव साय ने जवाब दिया.

अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों पर धरमलाल कौशिक ने पूछा सवाल

विधानसभा में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर जाँच और कार्रवाई का मामला उठाया. पूछा- राज्य प्रशासनिक सेवा के कितने अधिकारियों के ख़िलाफ़ किन-किन मामलों में और कब एसीबी और ईओडब्लू में अपराध दर्ज है?

विभागीय जाँच किन-किन के ख़िलाफ़ हो रहा है? कौशिक ने कुछ अधिकारियों का नाम लेते हुए कहा कि उनपर कार्रवाई सवाल लगाने के बाद हुआ है इसी से गंभीरता समझी जा सकती है.

कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएँगे – सीएम विष्णु देव साय

हमने सुशासन और अभीशरण विभाग का गठन किया गया है. कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएँगे मैं विश्वास दिलाता हूँ . सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button