डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने मतदान अवश्य करे “पहले मतदान-फिर जलपान”

रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, सभी सम्माननीय मतदाताओं को सादर नमस्कार, नगरीय निकाय के लिए आज चुनाव हो रहा है, ये चुनाव छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने के लिए है। आप सभी सम्माननीय मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित छत्तीसगढ़ बनाने मतदान अवश्य करे। पहले मतदान-फिर जलपान।
बता दें कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। रायपुर नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 9% वोटिंग का अनुमान है। आधिकारिक आंकड़े थोड़ी देर में जारी होंगे। इससे पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।