heml

Raipur News: ‘उड़ता पंजाब’ बनता जा रहा रायपुर! 4 लाख की हेरोइन जब्त

Raipur News : पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ और राजधानी रायपुर में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खपत बढ़ी है. यही कारण भी है कि लगातार राजधानी रायपुर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी रोजाना होती दिखाई दे रही है. थाना आमानाका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध के पास से दो तस्करों को मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 80 ग्राम 31 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत 4,01,550 रुपये आंकी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर सउनि रमेश चंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह (21) और गुरबाज सिंह (26) के रूप में हुई, जो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में हीरापुर आरडीए कॉलोनी, रायपुर में रह रहे थे.

आरोपी दलजीत सिंह के पास से 6.67 ग्राम हेरोइन (कीमत 33,350 रुपये) और गुरबाज सिंह के पास से 73.64 ग्राम हेरोइन (कीमत 3,68,200 रुपये) बरामद हुई. कुल मिलाकर, 80 ग्राम 31 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button