Chhattisgarh Heatwave: तपने लगा छत्तीसगढ़… 36 डिग्री पहुंचा तापमान, दंतेवाड़ा सबसे ज्यादा गर्मी

Chhattisgarh Heatwave, रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के कई शहरों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोग हलाकान हो रहे हैं।
दंतेवाड़ा मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 36°C दर्ज किया गया। वहीं, रायपुर, दुर्ग समेत 8 शहरों में तापमान 30°C से ज्यादा रहा।
कहां कितना तापमान?
- दुर्ग – 34°C
- बिलासपुर – 33°C
- जगदलपुर – 35°C
- कोरिया – 31°C
- बलरामपुर – 30°C
अगले दिनों और बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। गर्मी की तेज होती लहर को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।