कवर्धा। छत्तीसगढ़ के नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हुई हैं। इस टक्कर में ट्रकों के परखच्चे उड़ गए हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक में सवार चालक-परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। डाक्टरों ने उसकी भी हालत काफी नाज़ुक बताई हैं।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर पोंडी के बायपास पर यह दुर्घटना आज सुबह हुई, जिसमें रायपुर की ओर से आ रही सीमेंट से लदी ट्रक मध्यप्रदेश की ओर से रायपुर की ओर जा रही पटिया से भरे ट्रक से जा टकराई। दोनों ट्रकों की रफ़्तार काफी तेज़ थी और लोड अत्यधिक होने के चलते जबरदस्त भिड़ंत हुई हैं।