MP News : जीतू पटवारी के बजट वाले बयान पर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने शायराना अंदाज में साधा निशाना, बोले- तमाम उम्र यही भूल करता रहा…
भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर शायराना अंदाज में पलटवार किया है. आम बजट को लेकर पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. इसे लेकर पर्यटन मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि वे अपने बारे में देखते नहीं और दूसरों की आलोचना करने में मजा आता है.
पर्यटन मंत्री का शायराना अंदाज
पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा कि जीतू पटवारी का खुद का कोई विजन नहीं है. उन्हें खुद नहीं मालूम वे क्या कर रहे हैं. कांग्रेस को जनता ने आईना दिखाने का काम किया है. सबक सिखाने का काम किया है. उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि तमाम उम्र यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी आईना साफ करता रहा. ये पंक्तियां उनके बारे में सटीक बैठती है. अपने बारे में देखते नहीं और दूसरों की आलोचना करने में मजा आता है.
‘मोदी सरकार के बजट में हर बार देश को निराश ही किया है’
बजट 2025 पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी राज में है. हर प्रदेश 4 से 5 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में है. देश 270 लाख करोड़ के कर्ज में हैं. हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं. गरीब और गरीब होता जा रहा है. छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग ध्वस्त होते जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा था कि ये सरकार सूट-बूट की है. हम दो और हमारे दो की बनती जा रही है. देश में सामाजिक रूप से गरीब और गरीब होता जा रहा है. वहीं अमीर और अमीर होता जा रहा है. अमीर देश छोड़ रहा है. मोदी सरकार के बजट में हर बार देश को निराश ही किया है.