AAP Anthem Song: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर सियासी पारा हाई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। सियासी पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एंथम सॉन्ग (Anthem Song) जारी किया है। आप ने यूथ के लिए एक वीडियो (VIDEO) जारी किया है। जिसमें आप सरकार की योजना (AAP Government Scheme) का भी जिक्र किया है।
आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशयल सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट एक्स (X) और यूट्यूब (Youtube) पर एक वीडियो शेयर किया है। AAP पार्टी ने यूथ के लिए एक एंथम जारी किया है। जिसमें रैपर सॉन्ग के साथ कहा जा रहा है कि केजरीवाल नहीं तो और कौन आएगा ? आप सरकार की योजना, बिजली-पानी अस्पताल का भी जिक्र किया गया है। साथ ही 2025 में एक और चॉन्स और इस बार तो होगा लेवल एडवांस, महिला सम्मान को मिसाल, संजीवनी योजना को जीने की दाल बताया है। वहीं इस सॉन्ग में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्लीवालों के लिए बेटा और भाई भी बताया गया है।
इससे पहले ‘आप’ ने पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च (AAP Campaign Song) किया था। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक गाना शेयर करते हुए कहा था कि, ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज़ है। ये दिल्ली का गाना है। गाली गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा। वे भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। नए सदन के गठन के लिए चुनाव होने हैं। राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे।