विश्व कैंसर दिवस पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा आगामी 4 फरवरी को निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा मरीन ड्राइव में 4 फरवरी को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगा निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप

रायपुर : राजधानी रायपुर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इस कैंप में मरीज निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग करा ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सको से उचित परामर्श भी प्राप्त कर सकते है वही कैंप के पश्चात्  रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अपना बेहतर ईलाज भी करा सकते है|

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा आगामी 4 फरवरी को राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कैंप का आयोजन कर किया जा रहा है| किसीभी मरीज को स्तन में गाठ, मुह में अल्सर, मल या मूत्र विसर्जन की आदतों में परिवर्तन, थकान व वजन में अनापेक्षित बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ, निगलने में कठिनाई या आवाज़ में बदलाव, रजोनृवृत्ति के बाद रक्त जाना या असामान्य मासिक धर्म होना जैसे कोई भी लक्षण है तो इस कैंप में आकर निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग करा सकते है|

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम जांच करेगी एवं उचित परामर्श भी देंगे, कैंप की अधिक जानकारी के लिए 91118 66668 पर संपर्क भी किया जा सकता है| रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर), सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा कैंसर), मुह का कैंसर (ओरल कैंसर ) की सुविधा उपलब्ध है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button