Budget 2025 : बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोले- ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’
Budget 2025 / Raipur : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना बजट पेश किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास, लोअर मिडिल क्लास, गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने इसे गरीब-किसान और मध्यमवर्ग के जीवन को संवारने वाला बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि रुपए का अवमूल्यन हो चुका है. 86 रुपए (प्रति डॉलर) पार हो चुका है. ऐसे में ये अंतर (आयकर की सीमा) बढ़ाए हैं, उससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. इसके अलावा बजट पेश करने के बाद बाजार बैठ गया है. विदेशी निवेशक पहले से ही पैसे निकाल रहे थे, अब और इससे दुष्प्रभाव पड़ेगा.
विकास को ऊंची उड़ान देने वाला बजट – किरणदेव सिंह
वहीं केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने इसे गरीब-किसान और मध्यमवर्ग के जीवन को संवारने वाला बजट करार दिया है. इसमें देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मध्यम वर्ग को जहां 12 लाख की सालाना आय को टैक्स मुक्त करते हुए किसानों को 5 लाख रुपए तक के लोन में छूट दी है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में पीएम मोदी की सरकार ने कई बड़ी सौगात दी है, इससे छत्तीसगढ़ के विकास को और रफ्तार मिलेगी और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हमारे प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी. केंद्रीय बजट हुई घोषणाओं से छत्तीसगढ़ के विकास में और तेजी आएगी. केंद्रीय बजट से किसान, युवा और उद्यमियों सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिलेगा.