डिप्टी सीएम शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना, कहा “कांग्रेस को सता रहा हारने का डर..”
रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईवीएम को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। जिसके बाद बीजेपी ने पूर्व सीएम बघेल पर हमला बोला है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को हारने का डर सता रही है, इसलिए ईवीएम पर बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र में चुनाव हारे तो धरना दिए और नए कपड़े पहनकर झारखंड में शपथ लिए। मंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की दो-दो बात समझ नहीं आती।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री रमविचार नेताम ने भी बड़ा पलटवार किया। मंत्री नेताम ने कहा कि 5 साल कांग्रेस के नेता विक्षिप्त हो जाएंगे। रात-दिन ईवीएम पर राग-अलाप कर विक्षिप्त हो रहे हैं। राज्य सरकार का काम देख भी विक्षिप्त हो रहे है। कांग्रेस को वर्तमान स्थिति में जीना चाहिए।