Chhattisgarh Election 2023 : आखिर बस्तर पर ही क्यों BJP की नजर? अमित शाह कल दौरे पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बस्तर की 12 विधानसभा सीटों को टारगेट करने के लिए बीजेपी के थिंक टैंक व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी 24 मार्च को पहुंच रहे हैं। अटकलें हैं कि यहां शाह चुनावी चर्चाएं करेंगे और रणनीति बनाएंगे। अब देखना है कि कांग्रेस दोबारा वापसी करेगी या बीजेपी सेंध लगाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के बस्तर पहुंचेंगे और शनिवार दोपहर तक रहेंगे। इस दौरान शाह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। साथ ही विस चुनाव को लेकर प्रदेश के बीजेपी नेताओं संग बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि शाह की यह बैठक आगामी चुनाव के लिए बेहद खास होगी। अटकलें हैं कि बीजेपी नेताओं में उत्साह फूंकेंगे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं। अभी कांग्रेस के पास 71 और बीजेपी के पाले में 14, जबकि तीन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), दो सीटें बीएसपी के पास हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो आगामी विस चुनाव में बीजेपी के लिए 90 सीटों पर बहुमत हासिल कर सरकार बनाना मुश्किल नजर आ रहा है। माना जाता है कि राज्य में सरकार बनाने की सीढी 12 विधानसभा सीटों वाला जिला बस्तर है. इसीलिए चुनावी रण में सभी राजनीतिक दल बस्तर को अपने पाले में गिराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। राजनीतिक गलियों में चर्चा है कि इसी लिए बीजेपी बस्तर पर ज्यादा फोकस कर रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री का शेड्यूल
24 मार्च शाम शाह बीएसएफ के विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
करणपुर में सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन कैंप में करेंगे शिरकत
सीआरपीएफ जवानों से मुलाकात
25 मार्च की सुबह सीआरपीएफ के 84 वें रेजिंड डे कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
सीआरपीएफ जवानों को करेंगे संबोधित
जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button