रायगढ़ जिले के कामतारा गांव से एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची का शव घर में जला हुआ मिला है. वहीं, महिला के पति का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक ही परिवार के तीन लोगों के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यह मां-बेटी की जिंदा जलने से और पिता की फांसी लगाने से मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आखिर तीनों ने आत्महत्या क्यों की?
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के कामतारा गांव में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. यहां एक परिवार के तीन लोगों ने अलग-अलग तरह से आत्महत्या कर अपना जीवन खत्म कर लिया. महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी ने आत्मदाह करके सुसाइड कर लिया. वहीं, महिला के पति ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
घर में जला हुआ मिला मां और बेटी का शव
घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, FSL की टीम ने सबूतों को इकट्ठा करके जांच शुरू कर दी है. रायगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि यह घटना घरघोड़ा क्षेत्र के कामतारा गांव में हुई. उन्होंने बताया कि चांदनी गुप्ता (20) और उनकी बेटी आकांक्षा के जले हुए शव उनके घर में मिले हैं. वहीं, पति सुरेश गुप्ता (25) का शव नजदीक के एक पेड़ से लटका हुआ मिला है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मरकाम ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या सुरेश ने घर में आग लगाई, अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली. जांच में सामने आया है कि सुरेश एक दुकान चलाता था. अपर पुलिस अधीक्षक मरकम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.