आइसक्रीम शॉप पहुंचे राहुल गांधी, कोल्ड कॉफी बनाई, Keventers Store ओनर्स और लोगों के साथ की बात

Rahul Gandhi In Keventers Store: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाल ही में दिल्ली के केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टोर में मौजूद लोगों से बातचीत की और वहां के कर्मचारियों के साथ मिलकर कोल्ड कॉफी बनाई। साथ ही केवेंटर्स के सह-संस्थापकों से उन्होंने उनके व्यवसाय की योजनाओं और चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की।
केवेंटर्स स्टोर दौरे का वीडियो राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस सांसद ने लिखा- आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं? केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने हाल ही में मेरे साथ कुछ मूल्यवान जानकारी साझा की। केवेंटर्स जैसे खेल-निष्पक्ष व्यवसायों ने पीढ़ियों से हमारी आर्थिक वृद्धि को गति दी है। हमें उनका समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए।
राहुल ने कहा कि मैं कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चला हूं। मैंने तमाम युवाओं से पूछा कि आप क्या करना चाहते हैं। इसमें किसी ने भी ये नहीं कहा कि वे आइसक्रीम की दुकान खोलना चाहते हैं। सब डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं. हमारा सिस्टम बच्चों को इस दिशा में काम करने के बारे में गाइड ही नही करता है। राहुल ने कहा कि हमारा बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से अमीरो के नियंत्रण में है। राहुल ने कहा कि बिजनेस करने में बहुत चुनौती हैं, मैं समझता हूं। राहुल ने बातचीत के दौरान बताया कि मैं पांच साल तक एक राजनीतिक सलाहकार था। इसलिए मैं इस चीज को अच्छी तरह समझता हूं।
फ्यूचर इन्वेस्टमेंट क्या बोले राहुल?
इस बीच केवेंटर्स के ओनर्स अमन और अगस्त्य ने राहुल गांधी से उनके फ्यूचर इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में भी पूछा। इस पर राहुल ने कहा कि मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं और निवेश का फैसला करने की कोशिश कर रहा हूं। वीडियो में राहुल गांधी को केवेंटर्स के ओनर्स अमन अरोड़ा और अगस्त्य डालमिया से पूछा कि बिजनेस शुरुआत कैसे हुई। इसके साथ ही ये इतना बड़ा कैसे बना। इस पर ओनर्स ने राहुल को जवाब दिया। ओनर्स ने बताया कि उनकी जर्नी आसान नहीं रही, उन्हें बाजार में बड़े ब्रांड के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी।
शॉप के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला को अंदर बुलाकर हाल-चाल पूछा
राहुल गांधी जब ओनर्स से बातचीत कर रहे थे, तब शॉप के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला को उन्होंने अंदर बुलाया। उनसे हाल-चाल पूछा। इस बीच उस महिला ने राहुल को अपने घर बुलाया और कहा कि उसका घर शॉप के ऊपर है। राहुल जब उसके घर पहुंचे तो दरवाजे की चाबियां गुम हो गईं।बातचीत के दाैरान महिला ने बताया कि वह राजीव गांधी से तब मिलने गई थी, जब वे रेसकोर्स वाले घर में रहा करते थे। दरवाजा न खुलने पर राहुल ने महिला से कहा कि वे अगली बार उसके घर जरूर आएंगे।