टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ही दौलत में बेतहासा गिरावट हुई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 को 7.7 अरब डॉलर यानी 63 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. यह नुकसान टेस्ला के शेयरों बढ़ी गिरावट के कारण है. एक दिन में ही इसके शेयर अक्टूबर के सबसे निचले स्तर पर थे.
ब्लूमवर्ग (Bloomberg Billionaires Index) की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क (Elon Musk) की अभी कुल संपत्ति 147.7 अरब डॉलर है, जो दो साल के सबसे नीचले स्तर पर है. मस्क की संपत्ति में तेज गिरावट अक्टूबर में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद हुई है और अब ऑटोमेकर के सर्पिलिंग शेयर मस्क के लिए एक विशेष जोखिम पैदा कर रहे हैं.
दो साल के निचले स्तर पर टेस्ला के शेयर
टेस्ला के शेयरों की बात करें तो बुधवार को इसके शेयरों में 8.05 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि मंगलवार को इसके शेयर 6 फीसदी तक गिरे थे. इस गिरावट के साथ ही टेस्ला के शेयर दो साल के निचले स्तर 137.80 डॉलर पर पहुंच चुके हैं. Tesla कंपनी के शेयर इस साल 60 फीसदी गिरे हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि टेस्ला के शेयरों में यह गिरावट एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के कारण हुई है.
एलन मस्क के सिर से हटा नंबर वन का ताज
पिछले साल ही एलन मस्क ने 3.58 बिलियन बेचे थे, जिसके बाद इनकी दौलत में गिरावट हुई थी. इस गिरावट के साथ ही एलन मस्क की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. अभी इनकी कुल संपत्ति 148 अरब डॉलर है. मस्क ने 3.58 बिलियन के शेयर बेचकर 40 बिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी.
एलन मस्क ने गंवाई 123 डॉलर की संपत्ति
13 दिसंबर को एलन मस्क के दूसरे नंबर पर आने के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अब Bernard Arnault हो चुके हैं. एलन मस्क ने इस साल 123 डॉलर की राशि गंवाई है. जबकि 2021 के दौरान मस्क ने बेतहासा बढ़ोतरी की थी.
रायटर की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक चिंतित हैं कि मस्क को ट्विटर को फंड करने के लिए और शेयर बेचने की आवश्यकता पड़ सकती है. इससे टेस्ला को और नुकसान हो सकता है.