शिकार की तलाश में गांव पंहुचा तेंदुआ कुएं में गिरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर
कांकेर : सरोना वन परिक्षेत्र दुधावा के उपवन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीमाडीही ईमलीपारा में शिकार की तलाश में पहुंचा तेंदुआ कुएं में गिर गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। कुएं से निकलकर तेंदुआ जंगल की ओर चला गया है।
शनिवार की रात एक तेंदुआ भोजन-पानी की तलाश में ग्राम ईमलीपारा पहुंचा जो सोमन नेताम के बाड़ी के कुएं में गिर गया। तेंदुए को रविवार की सुबह संतोष मंडावी ने देखा। वह पानी लेने गया था। कुएं के अंदर गिरा हुआ तेंदुआ बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, 25 फीट गहरे कुएं में लगभग 6-7 फीट पानी होने के कारण वह पानी में ही तैर रहा था।
संतोष ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू व वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंचकर तेंदुआ को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम द्वारा कुएं में सीढ़ी डाला गया ताकि तेंदुआ सीढ़ी के सहारे बाहर निकल सके। वहीं खाने के लिए दो-तीन मूर्गियां भी दी गई जिसे उसने खाया भी।
साथ ही कुएं के आसपास ग्रामीणों की जुटी भीड़ को वहां से हटा दिया गया। रेस्क्यू टीम को उम्मीद थी कि तेंदुआ सीढ़ी के सहारे उपर आकर जंगल की ओर चला जाएगा। और हुआ भी ऐसा ही। देर शाम करीब 7.30 बजे तेंदुआ सीढ़ी के सहारे सुरक्षित बाहर निकला और जंगल की ओर चला गया।
रेस्क्यू टीम में वन विभाग से डीएफओ आलोक बाजपेई, आरएस मरकाम उप वन मंडलाधिकारी कांकेर, धनलाल साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी सरोना, डीके श्रेय डिप्टी रेंजर, हितेंद्र जैन वन परिसर रक्षक दुधावा, बाल कुंवर कोर्राम सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी, रविन्द्र नाग डिप्टी रेंजर, शिवराम हिरामी परिसर रक्षक, मनोज वट्टी परिसर रक्षक, प्रवीण सिन्हा शामिल थे।