Raipur : रायपुर में पुलिस की सख्त कार्रवाई का एक अनोखा मामला सामने आया है। शहर के SSP लाल उम्मेद सिंह ने करीब 100 बदमाशों को थाने बुलाकर परेड करवाई और उन्हें कड़ी सजा दी। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस का सख्त रुख साफ नजर आ रहा है।
पुलिस का सख्त रुख
शनिवार को रायपुर पुलिस ने चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के लिए बदनाम बदमाशों को गंज थाने की एंटी क्राइम यूनिट में बुलाया। बदमाशों का क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक कर गंभीर अपराधों के आरोपियों को अलग खड़ा किया गया। इसके बाद उन्हें मुर्गा बनाया गया और पट्टे से पीटा गया।
बदमाशों ने मांगी माफी
पुलिस के तेवर देखकर बदमाशों को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने मोहल्लों में गुंडागर्दी न करने और सही जीवन जीने की कसम खाई। SSP ने यह स्पष्ट किया कि अपराधियों को सबक सिखाने और अपराध रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
लगातार हो रही कार्रवाई
पिछले तीन दिनों में 150 बदमाशों की परेड हो चुकी है। इससे पहले 18 दिसंबर को भी गंज थाने में 50 बदमाशों को बुलाकर फटकार लगाई गई थी। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर में अपराधियों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है।
यह कदम न केवल अपराधियों को सुधारने के लिए उठाया गया है, बल्कि यह संदेश देने के लिए भी है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अब और भी सख्त है।