Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, 29 इलाकों में 400 के पार पहुंचा एक्यूआई

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर से जहरीली हो गई है। जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। अगर दिल्ली में तेज हवाएं नहीं चली तो AQI अगले कई दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा, जिससे राजधानी के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है, उन्हें प्रदूषण और घने कोहरे का ‘डबल अटैक’ झेलना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार सुबह 5 बजे एक्यूआई का ताजा आकांडा जारी किया गया। जिसके चलते दिल्ली का ओवरआल एक्यूआई 416 दर्ज किया गया है। ज्यादातर इलाकों में AQI स्तर 400 के पार बना है। वहीं सबसे गंभीर हालात जहांगीरपुरी और आनंदविहार इलाके की है। इन दोनों इलाकों में एक्यूआई 466 और 465 दर्ज किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर हालात को देखते हुए सोमवार रात से ही GRAP 4 लागू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button