दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नेताओं को मिल सकता है टिकट

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में आगामी विधानसभा को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी ने दो लिस्ट जारी कर दी। ऐसे में कांग्रेस भी इस सप्ताह अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में 15 से 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपने पुराने चेहरों पर ही दांव खेलेगी।

पुराने चेहरों पर दांव खेलेगी कांग्रेस!

जानकारी के मुताबिक, पार्टी की वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें भी हो चुकी हैं। इस कमेटी में दो अन्य सदस्य इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल शामिल हैं। साथ ही पदेन सदस्यों में एआईसीसी प्रभारी काजी मोहम्मद और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव शामिल हैं। खबरों की मानें, तो कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में जिन लोगों पर सहमति बनाई है, उनमें अधिकतर पुराने चेहरे होंगे। जल्द पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भी इन नामों पर मुहर भी लगाई जा सकती है।

पहली लिस्ट में इन नेताओं का नाम हो सकता है शामिल

कहा जा रहा है कि पहली लिस्ट में समयपुर बादली से प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को टिकट मिल सकती है। वहीं मुस्तफाबाद विधानसभा से पूर्व विधायक हसन अहमद के बैटे अली मेहदी को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा पटपड़गंज से ओखला से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान या फिर दानिश को मौका मिल सकता है। पटपड़गंज से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल के नाम की घोषणा हो सकती है और बल्लीमारान से पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को टिकट दिया जा सकता है।

नई दिल्ली से पार्टी पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दे सकती है और नांगलोई विधानसभा से रोहित चौधरी के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अलका लांबा का नाम भी पहली लिस्ट में शामिल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button