राशियों में राजयोग के बनने का बेहद महत्व रहता है। ऐसे में वैदिक ज्योतिष में गणना के अनुसार 22 अप्रैल को बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में 3 राजयोग बना रहा है। हंस, गजकेसरी और बुधादित्य का राजयोग सभी राशियों पर दिखेगा, लेकिन तीन राशियां ऐसी है जिन पर इनका योग कुछ ज्यादा ही बनने वाला है।
इन तीन राशि के जातकों को बेहद अच्छे परिणाम मिलने वाले है। संभावना है कि इन राजयोगों के प्रभाव से जातकों के जीवन में तरक्की और धन लाभ के योग भी बनेंगे। आइए जानते है उन तीन राशियों के बारे में।
कर्क राशि (Cancer)
इस दिन कर्क राशि में मालव्य के साथ ही बुधादित्य राजयोग भी बन रहा है। जिसकी वजह से कर्क राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है। भाग्य भाव में बने दोनों राजयोग कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाले है।
राजयोग कर्क राशि के जातकों के करियर के लिए लाभदायक साबित होने वाला है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को इस योग में सफलता मिल सकती है। काम को लेकर की गयी यात्रा शुभ फलदायी रहेगी। इस योग के बनने से बेरोजगार जातकों को अच्छी नौकरी मिलने के योग बन रहे है।
धनु राशि (sagittarius)
चौथे भाव में बना हंस राजयोग जातकों के भौतिक सुखों में वृद्धि करेगा। जिससे जातक आराम की जिंदगी का आनंद लेंगे। इस दौरान प्रॉपर्टी में निवेश और रियल स्टेट का बिजनेस करने वालों को फायदा होगा। अपने ऊपर खर्च करेंगे। मोटा मुनाफा कमाएंगे।
मीन राशि (Pisces)
इस समय लग्न भाव में तीन राजयोग बनने जा रहे है। जिसकी वजह से मीन राशि के जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होगी। नये काम की शुरुआत शुभ फलदायी रहेगी। रिलेशनशिप में रिश्ते मजबूत होंगे।
पार्टनर से संबंध मजबूत होंगे। इसके साथ ही अविवाहितों की शादी के योग भी बन रहे है। शादीशुदा दंपति का वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा। सेहत उत्तम रहेगी और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।