रायपुर। इंटरनेट मीडिया में जब से रील बनाने का चलन शुरू हुआ है, इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर हर वर्ग के लोग रील बनाकर डाल रहे हैं। इसमें बदमाश भी पीछे नहीं हैं। लोगों के बीच अपना दबदबा कायम रखने पिस्टल, चाकू के साथ बदमाश अपनी रील बनाते हैं।
इतना ही नहीं खुद को शहर को बादशाह बताने वाली रील बनाकर इंस्टाग्राम सहित अन्य इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल न बने, इसके लिए पुलिस भी अब बदमाशों की पतासाजी कर उन्हें पकड़कर उनकी रील बनाकर पोस्ट कर रही है। एसएसपी के अनुसार, साइबर सेल की विशेष शाखा इंटरनेट मीडिया में खुद को डॉन और बादशाह साबित करने वाले बदमाशों पर निगरानी रखने का काम कर रही है। बदमाशों की आईपी एड्रेस के माध्यम से पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।